Iran-Israel War LIVE: ईरान-इजरायल युद्ध पर अब अमेरिका की एंट्री, ट्रंप ने कहा- तेहरान नहीं रुका तो फिर करेंगे हमले

Iran-Israel War LIVE: ईरान-इजरायल युद्ध में अब खुले तौर पर अमेरिका भी आ गया है। अमेरिका ने ईरान की तीन न्यूक्लियर साइट्स पर हमला कर दिया है। इस हमले की जानकारी खुद राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दी है। अमेरिका ने ईरान की जिन तीन न्यूक्लियर साइट पर हमला किया है, ये साइट फोर्डो, नतांज, एस्फाहान हैं। जहां अमेरिका की तरफ से बमबारी की गई है। फोर्डो में अमेरिका की तरफ से बमों का पूरा पेलोड गिरा दिया गया है। इसके बाद ट्रंप ने राष्ट्र के नाम संबोधन किया है।

इजरायल में रद्द की गईं उड़ानें

मिसाइलों की बौछार के कारण इजरायली एयरलाइनों ने उड़ानें स्थगित कर दीं हैं। इजरायल की सबसे बड़ी एयरलाइन्स, एल अल, इजरायल एयरलाइंस, अर्किया और इसरेयर ने कहा कि वे अगली सूचना तक लोगों को देश में वापस लौटने की अनुमति देने वाली उड़ानें स्थगित कर देंगी। एल अल ने यह भी कहा कि वह 27 जून तक अपनी निर्धारित उड़ानों को रद्द करने की अवधि को बढ़ाएगी।

हाइफा में बच्चों को बचाता हुआ सुरक्षाकर्मी

दि न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, ईरान द्वारा मिसाइल दागे जाने के बाद इजरायल के हाइफा शहर में एक बचावकर्मी बच्चों को वहां से निकाल रहा है। ईरान ने आज ही इजरायल के कई शहरों में मिसाइले दागी हैं। इजरायल के कई शहरों में सायरन बज रहे हैं।

इजरायल में रद्द की गईं उड़ानें

मिसाइलों की बौछार के कारण इजरायली एयरलाइनों ने उड़ानें स्थगित कर दीं हैं। इजरायल की सबसे बड़ी एयरलाइन्स, एल अल, इजरायल एयरलाइंस, अर्किया और इसरेयर ने कहा कि वे अगली सूचना तक लोगों को देश में वापस लौटने की अनुमति देने वाली उड़ानें स्थगित कर देंगी। एल अल ने यह भी कहा कि वह 27 जून तक अपनी निर्धारित उड़ानों को रद्द करने की अवधि को बढ़ाएगी।

हाइफा में बच्चों को बचाता हुआ सुरक्षाकर्मी

दि न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, ईरान द्वारा मिसाइल दागे जाने के बाद इजरायल के हाइफा शहर में एक बचावकर्मी बच्चों को वहां से निकाल रहा है। ईरान ने आज ही इजरायल के कई शहरों में मिसाइले दागी हैं। इजरायल के कई शहरों में सायरन बज रहे हैं।

बच्चों का बचाता हुआ सुरक्षाकर्मी

ईरान ने इजरायल पर की मिसाइलों की बरसात

परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले से बौखलाए ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बरसात कर दी है। उत्तरी इजरायल में सायरन गूंज रहे हैं और ईरानी मिसाइलों की बौछार रही है।

जानिए क्या बोला भारत में ईरान का दूतावास?

न्यूक्लियर साइट पर हुए हमले के बाद भारत में ईरान के दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉरम ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हाल के दिनों में दुश्मन द्वारा किए गए क्रूर हमलों के बाद आज सुबह, फोर्डो, नतांज़ और इस्फ़हान में देश के परमाणु स्थलों पर बर्बर आक्रमण किया गया। जो अंतर्राष्ट्रीय कानूनों, विशेष रूप से एनपीटी का उल्लंघन है। यह कार्रवाई जो अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करती है। दुर्भाग्य से अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की उदासीनता – और यहां तक कि मिलीभगत के तहत हुई है। अमेरिका ने ईरान के न्यूक्लियर साइटों पर हमलों की जिम्मेदारी ली है, जो सुरक्षा समझौते और एनपीटी के अनुसार निरंतर IAEA निगरानी में हैं।’

 

Leave a Comment